Happy Friendship Day
फ्रेंडशिप डे मेसेज
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
खिंच कर उतार देते हैं
उम्र की चादर…
ये कम्भख्त दोस्त…
कभी बूढ़ा नहीं होने देते
~ गुलजार
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.!!
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर
हम खुदा को बहुत खुसनसीब मानते हैं
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है यह तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे