करेंट अफेयर्स-7 दिसम्बर , 2020

करेंट अफेयर्स

  1. भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष झंडा दिवस जिस तारीख को मनाती है – 07 दिसंबर
  2. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पूरे विश्व में मानव अधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष जिस तारीख़ को मनाया जाता है – 10 दिसंबर
  3. इस देश ने अगले 10 वर्षों के लिए बौद्धिक संपदा परीक्षा और संरक्षण पर सहयोग के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – अमेरिका
  4. जिस राज्य की कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है – महाराष्ट्र
  5. आंध्र प्रदेश राज्य का एक्वाकल्चर सेक्टर राज्य की अर्थव्यवस्था में जितनी राशि का वार्षिक योगदान देता है – लगभग 50,660 करोड़ रुपये
  6. भारत ने 2 दिसंबर, 2020 को संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक इस देश के साथ आयोजित की थी – सूरीनाम
  7. भारत के जिस राज्य की विधानसभा ने अपने राज्य में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया है – आंध्र प्रदेश
  8. भारत के इस राज्य ने सरकारी योजनाओं के वितरण के लिए “द्वारे सरकार” कार्यक्रम शुरू किया है – पश्चिम बंगाल
  9. भारत के इस न्यायालय ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के सभी पुलिस स्टेशनों और कार्यालयों में अनिवार्य तौर पर CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया है – सुप्रीम कोर्ट
  10. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 24 नवंबर, 2020 को जिस पहल का अनावरण किया है – सहकार प्रज्ञा पहल
  11. भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है – ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
  12. DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है – 450 किमी
  13. जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है – शेमलेस
  14. विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है – असम
  15. ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है – 400 किमी
  16. विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है – 01 दिसंबर
  17. भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है – वर्ष 2022
  18. भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है – 10,736 करोड़ रुपये
  19. जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है – उत्तराखंड
  20. जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है – गोवा
  21. भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस प्रणाली की अवधि बढ़ाकर 24×7 कर दी है – रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) प्रणाली
  22. भारत सरकार की MSME के क्षेत्र में रोज़गार के जितने अवसर पैदा करने की है योजना है – 5 करोड़ रोजगार के अवसर
  23. होरासिस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान एशिया और दुनिया से जितने प्रमुख राजनीतिक नेता और कारोबारी एकत्र हुए – 400 से अधिक राजनेता और कारोबारी
  24. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने दिल्ली कैंट में जिस अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है – सरदार वल्लभभाई पटेल
  25. भारत में अप्रैल-सितंबर 2020 में 8.30 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ जो देश शीर्ष स्थान पर कायम है – सिंगापुर
  26. भारत में वित्त वर्ष 2020-2021 की पहली छमाही में विदेशी निवेश 15% बढ़कर जितने डॉलर हो गया है – 30 बिलियन अमरीकी डॉलर
  27. जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा – 06 दिसंबर, 2020
  28. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जिस कोविड वैक्सीन के लिए साझेदारी की है – कोविडशील्ड
  29. भारत ने वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में GDP में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है – 7.5%
  30. भारत की जो फार्मास्युटिकल कंपनी हर साल रूस के स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन की 100 मिलियन से अधिक खुराक का निर्माण करेगी – हेटेरो
  31. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जिन कंपनियों के साथ कोविड -19 वैक्सीन ‘कोविशीशील्ड’ के लिए साझेदारी की है- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका
  32. जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा – 06 दिसंबर, 2020
  33. राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जिस कंपनी के साथ देश के सबसे बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं – लार्सन एंड टुब्रो
  34. फीफा की फाइनल रैंकिंग 2020 की लिस्ट में यह देश शीर्ष स्थान पर है – बेल्जियम
  35. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के अपने जिस समकक्ष के साथ अभी हाल ही में विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है – शेख अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयान
  36. इन्हें भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता था – फ़कीर चंद कोहली
  37. ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए थावरचंद गहलोत ने किन सुविधाओं का उद्घाटन किसने किया है – गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल
  38. यह देश वर्ष, 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह बनाने में असफल रहा हैं – जर्मनी
  39. भारत ने जिस तारीख़ तक अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है – 31 दिसंबर, 2020
  40. कैंब्रिज डिक्शनरी में सबसे ज्यादा तलाश किये जाने वाले शब्द के तौर पर इस शब्द को ‘वर्ड ऑफ द ईयर 2020‘ चुना गया है- क्वारंटाइन

current affairs indian, current affairs in india, current affairs indian government, gk current affairs india, current affairs india gk questions, current affairs india gk in hindi, current affairs for india, current affairs india for students, current economic affairs in india 2020, current affairs for coal india exam 2020, daily current affairs india today, current affairs book india, current affairs daily india, current affairs on digital india, the current affairs of india, gk and current affairs india, current affairs india and world, current affairs india quiz,

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × = 2