राधे राधे आजका भगवत चिन्तन
कृष्ण तत्व
कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्
श्री कृष्ण जगद्गुरू हैं क्योंकि उनका प्रत्येक कर्म मनुष्य को कुछ न कुछ सिखाता है, कुछ न कुछ प्रेरणा प्रदान करता है।
भगवान कृष्ण का जन्म मनुष्य को कुछ सिखाता है तो उनका परम धाम गमन भी मनुष्य को कुछ सीख देता है। उनका बचपन एक सीख से भरा है तो उनका यौवन भी अनेक सीखो से भरा है।
श्री कृष्ण के सत्य में ही सीख नहीं होती है अपितु जब वो असत्य का आश्रय लेते हैं तो उसमें भी किसी का हित और कोई सार छुपा होता है।
श्रीकृष्ण अपने शांत स्वभाव से कुछ सिखाते हैं तो रौद्र स्वभाव से भी बहुत कुछ सिखा जाते हैं। श्रीकृष्ण युद्ध लड़ कर कुछ सिखाते हैं तो युद्ध में पीठ दिखाकर भागने में भी बहुत बड़ी सीख प्रदान कर जाते हैं।
भगवान श्री कृष्ण की प्रत्येक क्रिया, प्रत्येक कर्म और जीवन की प्रत्येक अवस्था मानव जीवन के लिए एक सीख और सिखावन से भरी है। श्री कृष्ण जो भी करते हैं उनका वह कर्म समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाता है, इन अर्थों में भी श्री कृष्ण जगद्गुरू के रुप में हम सबके मध्य आदर्श रुप में प्रतिष्ठित एवं वंदनीय हैं।
जय श्री कृष्णा
जय जय श्री राम
आज का भगवद चिन्तन, भगवद चिन्तन, भगवत चिन्तन,आज का भगवत चिन्तन,राधे राधे,Aaj Ka Bhagwat Chintan,Aaj Ka Bhagwad Chintan,bhagvat katha, bhagvad katha,bhagvad gita,bhagvat geeta,